रूस में इस महीने पुतिन से मिलेंगे किम जोंग उन 

मॉस्को, 18 अप्रैल (एजेंसी) : उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन इस महीने रूस आएंगे और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे। किम जोंग के दौरे से परमाणु निरस्रीकरण को लेकर चल रहे गतिरोध में पुतिन के सामने मध्यस्थता करने का अवसर होगा और क्षेत्रीय मामलों में रूस का कद भी बढ़ेगा।     राष्ट्रपति कार्यालय ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा, ‘व्लादिमीर पुतिन के आमंत्रण पर किम जोंग उन अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में रूस आएंगे।’ हालांकि ज्यादा विवरण नहीं दिया गया है। रूस के मीडिया में दोनों नेताओं के बीच मुलाकात को लेकर पिछले कुछ समय से अटकलें लग रही थी।