देश में दूरसंचार उपभोक्ताओं का आंकड़ा 120 करोड़ के पार

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) : देश में फोन उपभोक्ताओं की संख्या फरवरी अंत तक बढ़कर 120.5 करोड़ हो गई। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। मुख्य रूप से रिलायंस जियो और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या बढ़ने से आंकड़ा बढ़ा है। रिलायंस जियो और बीएसएनएल ने संयुक्त रूप से 86.39 लाख नए मोबाइल कनेक्शन जोड़े। हालांकि, अन्य दूरसंचार आपरेटरों के मोबाइल कनेक्शनों की संख्या शुद्ध रूप से 69.93 लाख घटी है। सबसे अधिक ग्राहक वोडाफोन आइडिया के घटे हैं। ट्राई की उपभोक्ताओं की संख्या पर मासिक रिपोर्ट के अनुसार फरवरी अंत तक देश में दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 120.54 करोड़ हो गई, जो जनवरी अंत तक 120.37 करोड़ थी। इस दौरान मोबाइल कनेक्शनों की संख्या बढ़कर 118.36 करोड़ पर पहुंच गई, जो जनवरी के अंत तक 118.19 करोड़ थी।