मक्की पर मौसम की मार से अभी किल्लत

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (एनएनएस) मक्की की नई फसल बिहार में आ चुकी है तथा फसल भी बम्पर है, लेकिन रुक-रुककर आंधी-बरसात से नई मक्की की निकासी नहीं हो पा रही है, जिसके चलते अभी भी उत्पादक मंडियों में खरीद हेतु प्रतिस्पर्धा बनी हुई है क्योंकि पुराना माल पाइप लाइन में नहीं है जिससे भरपूर मंदा आने में समय लगेगा। नई मक्की बिहार के सुपौल, खगड़िया, बेगुसराय, शिवहर, गुलाबबाग, दरभंगा लाइन में आ गयी है। इस बार रुक-रुककर आंधी, बरसात व ओले पड़ने से फसल की कटाई एवं मड़ाई का काम ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा है तथा मड़ाई के बाद मक्की सूख नहीं पा रही है, जिससे व्यापारी वर्ग को सरकारी व गैर-सरकारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।