भाकियू द्वारा भाजपा को समर्थन न देने का ऐलान व अकालियों के साथ दोस्ती पक्की

लुधियाना, 18 अप्रैल (अ.स.): भारतीय किसान यूनियन की एक अहम बैठक आज लुधियाना में पंजाब प्रधान अजमेर सिंह लक्खोवाल के नेतृत्व में हुई, जिसमें पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से खडूर साहिब लोकसभा सीट पर पंजाब एकता पार्टी की उम्मीदवार बीबी परमजीत कौर खालड़ा को समर्थन देने का ऐलान किया। जबकि पंजाब में शेष 12 सीटों पर भाजपा के हिस्से की 3 लोकसभा सीटों को छोड़ कर शेष 9 क्षेत्रों में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवारों के पक्ष में डटने का फैसला किया। स. लक्खोवाल ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने डा. स्वामीनाथन कमेटी को लागू करने का वायदा किया था व अन्य किसानों के कई हक मनाने पर सहमति बनी थी, परन्तु सरकार ने किसानों की एक भी मांग को स्वीकृत नहीं किया। उन्होंने कहा कि देश भर में भारतीय किसान यूनियन द्वारा भाजपा को समर्थन न देने का फैसला किया है व उनको भी पंजाब इकाई के सभी अधिकार देकर समर्थन देने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि गुरदासपुर, अमृतसर व होशियारपुर सीट पर वह भाजपा की किसी भी कीमत पर सहायता नहीं करेंगे व पंजाब की 9 सीटों के अकाली दल के उम्मीदवार के पक्ष में हर तरीके न प्रचार किया जाएगा। इस अवसर पर रामकरन सिंह रामा सचिव जनरल, मास्टर शमशेर सिंह सीनियर उपप्रधान, पूर्ण सिंह शाहकोट उपप्रधान, गुरमीत सिंह गोलेवाल मुख्य प्रवक्ता आदि उपस्थित थे।