मैं भाजपा में नहीं जा रही, पार्टी की मजबूती हेतु काम करूंगी : भट्ठल

लहरागागा, 18 अप्रैल (प्रवीन खोखर) : कुछ राजनीतिक पार्टियां/नेता अपने हितों की पूर्ति के लिए मेरे या मेरे परिवारिक सदस्यों विरूद्ध कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में जानेकी झूठी और मनघड़त अफवाह फैलाकर और तरह-तरह के शंके  खड़े कर रहे हैं और वह यह भी नहीं जानते किसी व्यक्ति के राजनीतिक जीवन पर इन अफवाहों का कितना गहरा असर पड़ता है। इन विचारों का प्रक्टावा पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब प्लानिंग बोर्ड की उप चेयरपर्सन बीबी राजिन्द्र कौर भट्ठल ने ‘अजीत समाचार’ से फोन पर उनके भाजपा में शामिल होने का समाचारों का खंडन करते किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मेरी मां पार्टी है जिसने मुझे समाज में चलना, सिखाया और साथ-साथ इसमें विचरना भी सिखाया, और मेरे हर दुख-सुख मेरा साथ देकर मुझे रस्ता भी दिखाया। उन्हाेंने का कि मैं कांग्रेस पार्टी की एक वफादार सिपाही हूं और भविष्य में ररूंगी भी। मैं पार्टी में अपनी जिन्दगी के अंतिम सांस तक पूरी वफादारी और तनदेही के साथ काम करती रहूंगी। भाजपा हाई कमांड के साथ हुई मुलाकात के बारे में पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरी दिल्ली में या किसी ओर जगह पर भाजपा हाईकमांड से कोई भी मुलाकात नहीं हुई और न ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिली हूं मिलनी हुई है।  यहां तक कि संगरूर सीट जिता कर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी, चेयरपर्सन सोनिया गांधी और हाईकमांड की झोली में डालना मेरी जिम्मेवारी है क्योंकि मैं पार्टी की एक सीनियर नेता हूं।