जैट एयरवेज़ के बंद होने से दिल्ली-मुम्बई का किराया हुआ दोगुना

राजासांसी, 19 अप्रैल (अ.स.) : करीब 26 वर्ष पुरानी हवाई कम्पनी जैट एयरवेज़ को फंड न मिलने के कारण बीते दिन से देश भर में इसकी उड़ानें बंद हो गई हैं, जिसके चलते 17 अप्रैल को रात 10.30 इस उड़ान द्वारा अमृतसर से मुंबई के लिए आखिरी उड़ान भरी गई थी और इस उड़ान द्वारा सफर करने वाले यात्रियों के चेहरों पर उदासी छाई रही, यह एक ऐसी उड़ान थी, जिसमें यात्री अपनी मंज़िल का स़फर आसानी से पूरा करते थे। परंतु इन उड़ानों द्वारा सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किलें उस समय सामने आई जब इन उड़ानों द्वारा अमृतसर से दिल्ली व मुम्बई के लिए सफ करने वाले यात्रियों द्वारा 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक के लिए टिकटों की अडवांस बुकिंग करवाई गई थी, जिनमें कई यात्रियों को जैट एयरवेज़ ने टिकटों की बनती राशि वापस कर दी व कई यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इस सप्ताह दौरान दिल्ली-मुंबई जाने के लिए उन्हें दूसरी अलग-अलग उड़ानों द्वारा दोगुनी कीमतों पर टिकटें मिल रही है, जोकि पहले 4 से 5 हज़ार में मिलती थी, अब वही टिकटें करीब 12 हज़ार रुपए में मजबूरन लेनी पड़ रही हैं।