फसलों के नुक्सान की विशेष गिरदावरी हेतु पहुंची टीम ने लिया जायजा

ममदोट, 19 अप्रैल (अ.स.): विगत पंजाब सहित कई राज्यों में चली तेज हवाओं, वर्षा एवं भारी ओलावृष्टि से किसानों की फसलों का भारी नुक्सान हुआ है। क्षतिग्रस्त फसलों की विशेष गिरदावरी के पंजाब सरकार द्वारा दिए आदेशों पर विशेष टीम जिसमें राजीव पराशर विशेष सचिव राजस्व विभाग पंजाब, मनजीत सिंह जिला राजस्व अधिकारी, कानूगो बलकार सिंह, रमेश ढींगरा एवं बलकार सिंह, पटवारी दलीप सिंह सतपाल एवं अमृतपाल सिंह द्वारा ममदोट ब्लाक से संबंधित क्षेत्र फिरोज़पुर ग्रामीण के गांव हजारा सिंह वाला, जामा रखईयां हिठाड़, खुंदर हिठाड़ एवं क्षेत्र गुरुहरसहाय के गांव फारू वाला, राजा राय, चक्क राऊ के, गट्टी मत्तड़ एवं दोना मत्तड़ के किसानों की क्षतिग्रस्त फसलों का जायजा लिया गया। इस सम्बन्धी गांव जामा रखईयां हिठाड़ में पत्रकारों से बातचीत करते ज़िला राजस्व अधिकारी मनजीत सिंह ने बताया कि ममदोट ब्लाक के अन्तर्गत आते क्षेत्र फिरोज़पुर ग्रामीण के गांवों की लगभग 600 एकड़ एवं इसी ब्लाक के अन्तर्गत आते क्षेत्र गुरुहरसहाय के गांवों की लगभग 2 हज़ार एकड़ फसलों का नुक्सान हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशों का जैसे-तैसे पालन करते हुए क्षतिग्रस्त हुई किसानों की फसलों की रिपोर्ट 10 दिन के भीतर भेज दी जाएगी ताकि प्रभावित किसानों को समय पर मुआवजा मिल सके। इस अवसर पर लाल सिंह जामा रखईयां हिठाड़, बोहड़ सिंह चक्क राओके और दीदार सिंह दारा सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित थे।