आशा वर्कर हो रहे हैं सरकार की अनदेखी का शिकार

रामगढ़ सीकरी, 20 अप्रैल (अ.स.) : स्वास्थ्य विभाग अधीन गांवों में सेवा दे रहे आशा वर्करों को पिछले तीन महीनों से मान भत्ता न मिलने से जहां उनमें निराशा पाई जा रही है, वहीं सरकार खिलाफ गहरा रोष भी पाया जा रहा है। यहां यह वर्णनीय है कि आशा वर्कर पिछले 10-12 सालों से बिना किसी निश्चित तनख्वाह  केवल नाममात्र मान भत्ते पर काम कर रही है। अफसोस तो यह है कि मान भत्ता भी उनको समय से नहीं रहा, जिस कारण यह कर्मचारी हमेशा ही सरकार की अनदेखी का शिकार हुए है। आशा वर्कर यूनियन बलाक तलवाड़ा की प्रधान निर्मला देवी ने ‘अजीत समाचार’ को दिए एक प्रैस बयान द्वारा विभाग से ज़ोरदार मांग की है कि उन्हें पिछले तीन महीनों से बकाया मान भत्ता बिना देरी किए जारी किया जाए। इस मौके श्रीमती  संयोगिता देवी, कुलविंदर कौर, मीरा देवी, सुरजीत कौर, अनु बाला, नरेश, रेणु, सुमन, कविता, नरिंद्र, रेखा और राज रानी आदि उपस्थित थी।