दिल्ली देशी घी बाजार की साप्ताहिक समीक्षा : मांग बढ़ने से देसी घी-दूध पाउडर में उछाल

नई दिल्ली, 21 अप्रैल (एजैंसी) गत सप्ताह सायों के लिए मांग बढ़ने तथा सप्लाई टूट जाने से दूध उत्पादों में तेजी का रुख बना रहा। बिकवाली घटने से देशी घी 150/250 रुपए प्रति टीन तथा दूध पाउडर के भाव 10 रुपए प्रति किलो बढ़ गये।हरियाणा-पंजाब, उत्तर प्रदेश तथा सायों की मांग बढ़ने तथा प्लांटों द्वारा भाव ऊंचे बोले जाने से देशी घी के भाव 150/250 रुपए बढ़कर 5150/5550 रुपए प्रति टीन हो गये। पक्के देशी घी के भाव भी 6950/7550 रुपए प्रति टीन पर मजबूत रहे। दूध की खपत बढ़ने एवं दिन-प्रतिदिन गर्मी बढ़ती देखकर आपूर्ति में कमी से कच्चे दूध के भाव 1.50 रुपए बढ़कर 36.50/37.50 रुपए प्रति लीटर हो गये। दूध में तेजी का रुख एवं मावा निर्माताओं की मांग बढ़ने से दूध पाउडर के भाव 10 रुपए और बढ़कर 245/250 रुपए प्रति किलो हो गये। आगामी सप्ताह में सप्लाई कमजोर व मांग और बढ़ती देखकर दूध पाउडर व देशी घी की कीमतों में और तेजी के संयोग बन रहे हैं।