पेट्रोल-डीजल की साप्ताहिक समीक्षा :चुनाव के दौरान भी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमत बढ़ी

नई दिल्ली, 21 अप्रैल (एजैंसी) शनिवार को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल 0.26 प्रतिशत मंदा होकर 64 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। क्रूड ऑयल में नवीनतम मंदी आने तथा आम चुनाव भी जारी होने के बाद भी पेट्रोल तथा डीजल की खुदरा कीमत में वृद्धि हई। बीते सप्ताह आई 1.72 प्रतिशत तेजी के बाद निवेशकों की लिवाली कमजोर पड़ने से आलोच्य सप्ताह के दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत 0.17 डॉलर या 0.26 प्रतिशत घटकर 64 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गई। बहरहाल, समीक्षागत सप्ताह के आरम्भिक दिन राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत 7 पैसे तेज होकर 66.26 रुपए प्रति लीटर पर खुली। इसके बाद अगले दिन इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ लेकिन आलोच्य सप्ताह के तीसरे दिन यह 5 पैसे और तेज होकर 66.31 रुपए प्रति लीटर हो गई। इसे मिलाकर आलोच्य सप्ताह के दौरान कुल 20 पैसे या 0.30 प्रतिशत तेज होकर 66.39 रुपए प्रति लीटर हो गई। डीजल की तरह ही पेट्रोल भी एक सप्ताह पूर्व की तुलना में 6 पैसे की तेजी लेकर 72.92 रुपए प्रति लीटर पर खुला। इसके अगले दिन भी यह इतना ही और तेज होकर 72.98 रुपए हो गया। हालांकि आलोच्य सप्ताह के तीसरे दिन पेट्रोल की खुदरा कीमत में 5 पैसे की नरमी आई लेकिन इसके बाद भी समीक्षागत सप्ताह के दौरान यह 14 पैसे या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 73 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया। इसी प्रकार, आलोच्य सप्ताह के दौरान मुम्बई में डीजल 22 पैसे बढ़कर 69.49 रुपए पर हो गया। पेट्रोल 78.57 रुपए प्रति लीटर 13 पैसे तेज हुआ। कोलकाता में डीजल 20 पैसे बढ़कर 68.13 रुपए प्रति लीटर पर हो गया। पेट्रोल 75.08 रुपए प्रति लीटर 14 पैसे बढ़ा। आलोच्य सप्ताह के दौरान निवेशकों की लिवाली कमजोर पड़ने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल 0.17 डॉलर या 0.26 प्रतिशत घटकर 64.00 डॉलर प्रति बैरल पर रह गया।