सर्राफा की साप्ताहिक समीक्षा : सोने में गिरावट-चांदी तेज

नई दिल्ली, 21 अप्रैल (एजैंसी) वैश्विक बाजारों के मंदे समाचार आने तथा ग्राहकी कमजोर होने से गत सप्ताह के दौरान सोने के भाव 150 रुपए प्रति 10 ग्राम घट गये। जबकि बिकवाली कमजोर होने से चांदी में 420 रुपए प्रति किलो की तेजी रही। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 1279 से घटकर 1275 डॉलर प्रति औंस रह जाने तथा आभूषण निर्माताओं की मांग घटने से सोना 150 रुपए गिरकर 32500 रुपए तथा स्टैंडर्ड के भाव 32670 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गये। लिवाली के अभाव में आठ ग्राम वाली गिन्नी के भाव 26400 रुपए पर सुस्त रहे। विदेशों में चांदी के भाव 1495 से घटकर 1490 सेंट प्रति औंस रह जाने के बावजूद औद्योगिक मांग के साथ-साथ सिक्का निर्माताओं की लिवाली से चांदी हाजिर के भाव 420 रुपए बढ़कर 38600 रुपए प्रति किलो हो गये। सटोरिया लिवाली बढ़ने से चांदी वायदा भी 37220 से बढ़कर 37230 रुपए प्रति किलो हो गये। सप्लाई कमजोर होने से चांदी सिक्के के भाव भी 800/810 रुपए पर टिके रहे।