सीमेंट बाजार की साप्ताहिक समीक्षा : सीमेंट बाजार में मंदा

नई दिल्ली, 21 अप्रैल (एजैंसी) गत सप्ताह शकूरबस्ती साइडिंग पर सीमेंट की आवक दो लाख कट्टे से अधिक की हुई, जिसमें एसीसी, वंडर, बिड़ला उत्तम व अल्ट्रा टेक के रैक शामिल थे। आवक की अपेक्षा बिक्री कमजोर पड़ने से कम्पनियों द्वारा अनाप-शनाप की गयी वृद्धि वापिस धीरे-धीरे मंदे की ओर दिखाई दी। एसीसी सीमेंट 350 रुपए प्रति कट्टे से घटाकर 335 रुपए पहुंच में बिक्री किया गया। वहीं बिड़ला उत्तम, जेके सुपर पीपीसी व श्रीसीमेंट 320 रुपए, बांगड़ 315 रुपए  प्रति कट्टा बोल रहे थे। अम्बुजा सीमेंट के भाव पहुंचाकर 5 रुपए घटाकर 345 रुपए बताये गये। जेके लक्ष्मी पीपीसी का भाव 343 रुपए और जेके लक्ष्मी प्रो. सीमेंट का भाव 368 रुपए प्रति कट्टा के पूर्वस्तर पर ढीला रहा तथा कम्पनी इन भावों पर स्कीम देकर माल की बिक्री कर रही थी।