बठिंडा सीट पर होगा दिलचस्प मुकाबला

श्री मुक्तसर साहिब, 21 अप्रैल (रणजीत सिंह ढिल्लों) : लोकसभा चुनावों के दौरान प्रदेश की बठिंडा सीट को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला होगा। इस सीट से शिरोमणि अकाली दल ने चाहे  अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की, परंतु केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने अपनी चुनाव गतिविधियां पहले से ही आरम्भ की हुई हैं। काफी सोच-विचार के बाद कांग्रेस  हाईकमान ने यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे और श्री मुक्तसर साहिब ज़िले के गिद्दड़बाहा क्षेत्र से विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को चुनाव मैदान में उतारने से राजनीतिक गतिविधियां बढ़ गई हैं। इस क्षेत्र से पंजाब जम्हूरी गठबंधन के उम्मीदवार सुखपाल सिंह खैहरा व आम आदमी पार्टी द्वारा तलवंडी साबो से विधायक प्रो. बलजिंदर कौर, शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) द्वारा भाई गुरसेवक सिंह जवाहरके भी चुनाव मैदान में कूदे हुए हैं। टिकट की घोषणा होते ही राजा वड़िंग ने बादल परिवार पर बरसना शुरू कर दिया है और आज पहले दिन ही श्री मुक्तसर साहिब के लम्बी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव गतिविधियां जारी कर दी हैं। लम्बी से विधायक के रूप में प्रकाश सिंह बादल प्रतिनिधित्व करते हैं। आज वड़िंग प्रकाश सिंह बादल के राजनीतिक विरोधियों मनप्रीत सिंह बादल वित्त मंत्री पंजाब, महेशइंद्र सिंह बादल पूर्व अध्यक्ष ज़िला कांग्रेस कमेटी, हरदीपइंद्र सिंह बादल को गांव बादल में  मिले और चुनाव रणनीति तैयार की। वड़िंग बठिंडा से कांग्रेस की टिकट के दावेदार व ज़िला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गुरमीत सिंह खुड्डियां के अलावा पूर्व मंत्री गुरनाम सिंह अबुल खुराना के परिवार को गांव अबुल खुराना में मिले। अकाली दल द्वारा एक-दो दिनों में बठिंडा सीट से उम्मीदवार घोषित किया जाएगा और इसके बाद राजनीतिक चुनाव मैदान पूरी तरह गर्म हो जाएगा।