कैप्टन व बादल की प्रतिष्ठा दांव पर

चंडीगढ़ ,21 अप्रैल (वार्ता) पंजाब की सभी तेरह लोकसभा सीटों पर चुनावी शतरंज की बिसात बिछ गई है तथा इस चुनाव में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह तथा पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की प्रतिष्ठा दांव पर है। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) तथा कांर्ग्रेस प्रत्याशिओं की सूची आ जाने के बाद अब चुनावी परिदृश्य साफ हो गया है कि बेशक आम आदमी पार्टी ,उससे अलग हुये गुट सुखपाल खेहरा ,निवर्तमान सांसद डा. धर्मवीर गांधी ,विधायक बलदेव सिंह सहित डेमोक्रेटिक पंजाब फ्रंट ,शिअद से अलग हुये गुट शिरोमणि अकाली दल (टकसाली) के उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला शिअद-कांग्रेस के बीच तय है। शिअद ने बठिंडा से केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल तथा फिरोजपुर सीट पर पार्टी प्रधान सुखबीर बादल को उतारने का मन बनाया है लेकिन अधिकृत घोषणा होनी बाकी है।  शिअद के हिस्से की दस सीटों में से आठ पर अधिकृत उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर के धुंआधाड़ प्रचार से स्पष्ट है कि वो ही संभावित उम्मीदवार होंगी। शिअद की सहयोगी भारतीय जनता पार्टी अभी तक होशियारपुर, अमृतसर और गुरदासपुर सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित नहीं कर सकी है । आप पार्टी सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। दूसरी छोटी पार्टियां भी इस मामले में पीछे नहीं हैं ।