अकाली नेताओं पर झूठे केस दर्ज करने वालों से लिया जाएगा हिसाब : सुखबीर

पटियाला, 21 अप्रैल (आतिश गुप्ता) शिरोमणी अकाली दल के प्रधान और पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अकाली नेताओं पर झूठे केस दर्ज करने वालों से गिन गिन कर हिसाब लिया जाएगा, चाहे वह अफसर हों या फिर राजनीतिक नेता। अकाली दल ने कभी न तो धक्का किया है और न ही कभी सहन किया है। वह पूर्व चेयरमैन हरविंदर सिंह हरपालपुर के गृह में परिवार को मिलने के बाद वहां इकठ्ठे हुए सैंकड़ो अकाली नेताओं को संबोधन कर रहे थे। बादल ने कहा कि अमरिंदर सिंह सिरे का गप्पी नेता है, जो अपने गुरु की कसम खाकर मुकर सकता है, उससे निचला व्यक्ति का स्तर किया हो सकता है। अकाली दल के प्रधान ने कहा कि पहली बार हुआ कि राजनैतिक बदलाखोरी के लिए 90 साल की महिला पर शराब की पेटी का केस दर्ज कर दिया गया, 85 साल के बुजुर्ग पर 307 का केस दर्ज कर दिया गया और हरपालपुर जैसे नेताओं पर ऐसे दोष लगा करके बदनाम करने की कोशिश की गई, जब कि सच्चाई सब के सामने है कि शिकायतकर्ता की जमिर जागी और उनकी तरफ  से एफिडेविट देकर माननीय अदालत में सच्चाई बता दी गई। बादल ने कहा कि अकाली-भाजपा गठजोड़ के समय पंजाब में हर जगह विकास के काम चलते रहते हैं और अमरेन्द्र सरकार खजाना खाली होने का बहाना बना रही है,जब कि सच्चाई यह है कि सरकारों के खजाने खाली नहीं होते बल्कि अमरेन्द्र सिंह की नीयत खाली है। पूर्व चेयरमैन हरविंदर सिंह हरपालपुर ने कहा कि राजनीतिक बदलाखोरी इस से निचला स्तर इससे पहले नहीं देखा गया कि मेरे ऊपर केस दर्ज करने के लिए रातों-रात एस.एच.ओ. लगाया गया, मुझे और परिवार को राजनीतिक और सामाजिक तौर मारने की चाल चली गई परन्तु सच्चाई सब के सामने है। हरविंदर सिंह हरपालपुर और उनके समर्थकों की तरफ  से सुखबीर सिंह बादल को सम्मानित भी किया गया। इस मौके अकाली-भाजपा गठजोड़ के उम्मीदवार सुरजीत सिंह रखड़ा, चरणजीत सिंह बराड़, पटियाला शहरी के प्रधान हरपाल जुनेजा, सुरजीत सिंह गढ़ी, हरभजन सिंह आदि विशेष तौर पर उपस्थित थे।