टकसाली नेताओं की विधायक के विरुद्ध बगावती सुरें तेज़

मलोट, 21 अप्रैल (गुरमीत सिंह मक्कड़) : गांव दानेवाला में कांग्रेसी नेता हरदम सिंह के घर इकट्ठा हुए टकसाली बाग़ी कांग्रेसी नेता गुरबखश सिंह,बलराज सिंह खून्नणकलां पूर्व चेयरमैन,जोगिन्द्र सिंह रत्थड़ियां चेयरमैन, यूथ कांग्रेसी नेता चरणदीप सिंह बांम, माहशा सिंह पूर्व सरपंच किंगरा, राजविंदर सिंह चक्क दूहेवाला, रूप सिंह कटोरेवाला,दिलबाग सिंह गांव मलोट, सुरजीत सिंह सरपंच, काला सिंह मैंबर, बोहड़ सिंह रूपाना, डा. गुरजंट सिंह सेखों, बखतौर सिंह औलख, जाटमहां सभा के पाल सिंह की तरफ  से विधायक व डिप्टी स्पीकर अजायब सिंह भट्टी के विरुद्ध बगावती सुरों को तेज़ करते हुए आगे वाली रणनीति बनाई व बड़ा संघर्ष करने की कांग्रेसी हाईकमान को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी आंखों से ओझल करने की मांग को संजीदगी के साथ न लिया तो वह लोकसभा मतदान का बॉयकाट करते हुए घर बैठ जाएंगे व कांग्रेस पार्टी के अलावा अन्य किसी पार्टी को समर्थन नहीं देंगे। उन्होंने दोष लगाया कि उनकी इस मीटिंग को ठुस्स करने के लिए पुलिस पार्टी भेजी गई, जिसने घर के अंदर दाखिल होकर उनकी मीटिंग में विघ्न डाला, परंतु उनकी तरफ  से विरोध करने व कोई भी लिखित हुक्म दिखाने की बात कहने के वह चले गए। अलग-अलग प्रवक्ताओं ने विधायक भट्टी पर दोष लगाया कि वह किसी भी टकसाली कांग्रेसी का काम नहीं करता व भ्रष्टाचार को उत्साहित कर रहा है, जिस के कारण प्रशाशन में भी भ्रष्टाचार बढ़चुका है।