लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में आज से शुरू होगा नामांकन भरने का दौर

अजनाला, 22 अप्रैल - (गुरप्रीत सिंह ढिल्लों) - देश में अलग-अलग चरणों के लिए हो रहे लोकसभा चुनाव के दौरान पंजाब में सातवें और अंतिम चरण के लिए 19 मई को होने वाले मतदान को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया आज से शुरू होगी, जोकि 29 अप्रैल तक जारी रहेगी। नामांकन पत्र प्रातःकाल 11 बजे से लेकर 3 बजे तक जमा करवाए जा सकेंगे। 30 अप्रैल को राज्य की 13 सीटों के लिए चुनाव लड़ रहे अलग-अलग उम्मीदवारों की ओर से दाखिल करवाए गए नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि चुनाव न लड़ने वाले उम्मीदवार 2 मई को नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे।