ग्रंथी सिंह ने ट्रेन के नीचे आकर की आत्महत्या 

टांगरा, 22 अप्रैल - (हरजिन्दर कलेर) - टांगरा (अमृतसर) के नजदीकी गांव कोटला के गुरुद्वारा साहिब में ग्रंथी सिंह की सेवा निभा रहे एक सेवादार ने बीती रात गलत आरोप लगने पर परेशानी की हालत में ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। टांगरा में रह रहे गांव के मौजिज लोगों ने बताया कि बाबा बलवीर सिंह पिछले दो -तीन वर्षों से कोटला गांव के गुरुद्वारा साहिब में ग्रंथी सिंह की सेवा निभा रहे थे। गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा कथित तौर पर उस पर कुछ आरोप लगाए गए। उसे पूछने की बजाय बीती रात उन्होंने उसके घर में आकर मारपीट की और मोबाइल छीन लिया। जिससे परेशान होकर ग्रंथी बलवीर सिंह ने सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। जीआरपी पुलिस चौकी टांगरा के एएसआई अशोक कुमार, हवलदार कुलविन्दर सिंह ने पत्रकारों ने बातचीत करते बताया कि धारा 174 की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अमृतसर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पारिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज करके कथित दोषियों के विरुद्ध बनती कार्यवाही की जायेगी।