यूक्रेन में हास्य कलाकार जेलेंस्की ने राष्ट्रपति का चुनाव जीता

कीव (यूक्रेन) 22 अप्रैल (एएफपी) यूक्रेन में बदलाव के वादे के साथ हास्य अभिनेता वोलोदिमीर जेलेंस्की ने राष्ट्रपति का चुनाव जीत तो लिया है लेकिन इस बात की रूपरेखा अभी स्पष्ट नहीं है कि बतौर नेता वह क्या कर सकते हैं। जेलेंस्की (41) ने रविवार के चुनाव में वर्तमान राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको को हराया। इसे सत्ता प्रतिष्ठान के लिये बड़ा झटका माना जा रहा है। बताया जाता है कि लोग युद्ध और सामाजिक अन्याय को लेकर नाराज थे। तकरीबन पूर्ण आधिकारिक परिणाम के अनुसार हास्य अभिनेता ने 73 फीसदी वोट हासिल किये और अब लोगों में भविष्य को लेकर बड़ी उम्मीद और आतुरता है। राजनीतिक भूमिका के तौर पर जेलेंस्की बस एक टीवी शो में राष्ट्रपति का किरदार निभा चुके हैं।