गुजरात में इकलौते वोटर वाले जंगली बूथ पर भी होगा मतदान

जूनागढ़/जामनगर, 22 अप्रैल (वार्ता) : गुजरात में कल चुनाव के दौरान जूनागढ़ लोकसभा क्षेत्र में गिर के घने जंगलों में बने मंदिर के एक पुजारी के लिए एकमात्र वोट वाले एक मतदान केंद्र पर भी वोटिंग होगी। इसके अलावा गुजरात के ओखा तट से 30 किमी दूर अरब सागर में स्थित एक छोटे से टापू आजाद बेट पर भी मात्र 40 वोटरों के लिए मतदान केंद्र बनाया गया है। एक मतदान अधिकारी ने बताया कि जंगल में स्थित बानेज मंदिर के पुजारी महंत भरतदास (62) के मतदान के लिए पुलिस समेत आठ मतदानकर्मियों की टीम वहां पहुंचेगी। वह वर्ष 2007 से वहां नियमित रूप से मतदान कर रहे हैं। यह इकलौते वोटर वाली देश की एकमात्र बूथ है।