चेन्नई की जगह हैदराबाद में होगा आईपीएल फाइनल

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (वार्ता) : चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में तीन विवादित स्टैंड के लम्बे समय से चले आ रहे मुद्दे को कोई हल नहीं निकल पाने के कारण इंडियन प्रीमियर (आईपीएल) लीग के 12वें संस्करण का फाइनल मुकाबला हैदराबाद में 12 मई को होगा। आईपीएल की गत विजेता टीम के घरेलू मैदान पर लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाता है और गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को फाइनल की मेजबानी का अधिकार मिला था लेकिन उसे साथ ही इन तीन स्टैंड के विवाद को सुलझाने का समय भी दिया गया था। समझा जाता है कि चेन्नई टीम प्रबंधन ने इस विवाद का हल निकलने में असमर्थता जताई है जिससे फाइनल हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम को दे दिया गया है। हैदराबाद पिछली उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद का घरेलू मैदान है। ताजा जानकारी के अनुसार चेन्नई में क्वाल़ीफायर 1 का आयोजन करेगा जबकि एलिमिनेटर और क्वाल़ीफायर 2 विशाखापट्नम में होंगे।