धोनी आईपीएल में 200 छक्के मारने वाले पहले भारतीय

बेंगलुरू, 22 अप्रैल (वार्ता) : अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ अपनी धुआधार पारी के बावजूद चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत न दिला सके हों लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग ट्वंटी 20 टूर्नामेंट में 200 छक्के मारने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनने का रिकार्ड उन्होंने अपने नाम जरूर कर लिया है। चेन्नई को बेंगलुरू से उसके घरेलू एम चिन्नास्वामी मैदान पर रविवार को एक रन से हार झेलनी पड़ी थी जो उसकी लगातार दूसरी शिकस्त है। इस मैच में चेन्नई के कप्तान धोनी ने अकेले दम पर संघर्ष करते हुये 48 गेंदों में पांच चौके और सात छक्के लगाते हुये नाबाद 84 रन की लाजवाब पारी खेली थी। हालांकि टीम लक्ष्य का पीछा करने में मात्र एक रन से चूक गयी। धोनी अपनी इस पारी की बदौलत हालांकि आईपीएल इतिहास के पहले भारतीय क्रिकेटर बन गये जिसने 200 छक्के लगाने की उपलब्धि अपने नाम की है। वह ओवरऑल तीसरे खिलाड़ी हैं जिसने यह आंकड़ा छूआ है। उनसे आगे इस सूची में कैरेबियाई बल्लेबाज़ क्रिस गेल हैं जिनके नाम 323 छक्के हैं जबकि बेंगलुरू टीम के दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ ए बी डीविलियर्स 204 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।