शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार जवाहरके ने भरा नामांकन

बठिंडा, 22 अप्रैल (सुखविन्दर सिंह सुक्खा): लोक सभा चुनाव पंजाब-2019 के लिए नामांकन-पत्र दाखिल करने के प्रथम दिवस पर बठिंडा से बरगाड़ी मोर्चा समर्थक शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के उम्मीदवार के तौर पर गुरसेवक सिंह जवाहरके ने अपना नामांकन-पत्र जिला चुनाव अफ सर बी. श्रीनिवासन के पास दाखिल किया गया। इस अवसर पर मीडिया के साथ बातचीत करते जवाहरके ने कहा कि इस बार उनका मुकाबला अकाली दल बादल के साथ है, जिस ने डेरा सिरसा प्रमुख के साथ मिलकर कथित तौर पर अपनी सरकार दौरान सिक्ख विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि इस बार वह लोक सभा चुनाव में श्री गुरु ग्रंथ साहिब बेअदबी मामला, बहबल गोली प्रकरण, बंदी सिक्खों की रिहाई आदि में इंसाफ  प्राप्त करने, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों की बुनियादी सहूलतों के मुद्दे पर लड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि श्री जवाहरके 1989 से शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के सक्त्रिय नेता हैं और मौजूदा समय में पार्टी के जनरल सचिव के पद पर कार्यरत हैं। उनकी तरफ  से एक बार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधंक कमेटी के  चुनाव पर दो बार 1997 और 2000 में मानसा शहरी विधान सभा हलके से चुनाव लड़ चुके हैं। गुरसेवक सिंह जवाहरके उस समय चर्चा में आए थे। जब उन्होंने दोहरी ईंट के पक्के खेतों के खाल बनाने के लिए केंद्र सरकार से आई 929 करोड़ रुपए की अनुदान राशि में हुए घपले को उजागर किया था। मानसा का डेरा सिरसा चौक के नाम को बदल कर खेल चौक बनाने में उनका मुख्य योगदान रहा।