फिरोज़पुर टिकट पर हाईकमान के फैसले को सहर्ष स्वीकार करूंगा : सोढी

गुरुहरसहाय, 22 अप्रैल (अ.स.) : पंजाब के कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने अपने आवास पर राजगढ़ में संसदीय क्षेत्र फिरोज़पुर के पार्टी कार्यकर्ताओं नेताओं से बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अगर मुझे टिकट मिलती तो मेरा और सुखबीर सिंह बादल का मुकाबला भारत-पाकिस्तान के मैच की तरह होना था, जोकि अब नहीं हो सकेगा। प्रैस बैठक दौरान टिकट न मिलने सम्बन्धी उन्होंने कहा कि कुछ कांग्रेसी पदाधिकारियों ने मेरा कार्य हाईकमान के पास सही ढंग से पेश नहीं किया। पंजाब कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ से मतभेदों पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मेरा उनसे कोई गिला-शिकवा नहीं है। शेर सिंह घुबाया की सहायता से और चुनाव प्रचार करने पर उन्होंने कहा कि हाईकमान के फैसले को सहर्ष स्वीकार करूंगा। अगर घुबाया मेरे साथ सहायता के लिए सम्पर्क करेगा तो मैं एक शर्त पर सहायता करूंगा कि विगत 10 वर्षों में उन्होंने जो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ ज्यादतियां की हैं, उनसे माफी मांगेगा तभी। इस अवसर पर वेद प्रकाश, रवि शर्मा, गुरदीप सिंह ढिल्लों, हंसराज बट्टी, नसीब सिंह संधू निजी सचिव, चन्द्र प्रकाश सरपंच आदि भी उपस्थित थे।