मतदाताओं द्वारा पत्ते खोलने पर उम्मीदवार पिछले चुनावों के वोट आंकड़े खंगालने लगे

संगरूर/मालेरकोटला 22 अप्रैल (सुखविन्द्र सिंह फुल्ल/कुठाला) : लोक सभा हलका संगरूर में विभिन्न उम्मीदवारों खास कर रिवायती राजनीतिक गुटों के उम्मीदवारों की चुनावी बैठकों में होते इक्ट्ठों ने उम्मीदवारों के चुनाव मैनेजरों को दुविधा में डाला हुआ है। संगरूर से फिलहाल मौजूदा लोक सभा सदस्य भगवंत मान आम आदमी पार्टी, पूर्व वित्त मंत्री तथा हलका लहरा से शिअद के विधायक परमिन्द्र सिंह ढींडसा, शिअद केवल सिंह ढिल्लों कांग्रेस पार्टी, पूर्व लोक सभा सदस्य सिमरनजीत सिंह मान, शिअद (अ), पूर्व लोक सभा सदस्य राजदेव सिंह खालसा शिअद दल टकसाली तथा गायक जस्सी जसराज पंजाब डैमोक्रेटिक अलाईंस द्वारा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में कूदे हुए हैं। हलके के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न उम्मीदवारों की चुनावी बैठकों में होते भव्य इक्ट्ठ को देखकर लगता है कि इस बार मतदाता अपने पत्ते खोलने की जगह सभी उम्मीदवारों की बैठकों में हाज़िरी लगा रहे हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार लोक सभा चुनाव 2014 में शिअद के उम्मीदवार सुखदेव सिंह ढींडसा को कुल 321516 वोट प्राप्त हुए थे जबकि विधान सभा चुनाव 2017 में लोक सभा हलका संगरूर में आते 9 विधान सभा हलकों में शिअद के उम्मीदवारों के कुल 324194 वोट प्राप्त की। लोक सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भगवंत मान को कुल 533237 वोट हासिल हुए थे तथा विधान सभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की कुल वोट 407259 रह गई। लोक सभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विजयइन्द्र सिंगला को कुल 181410 वोट मिले परंतु विधान सभा चुनावों में कांगं्रेस उम्मीदवारों का कुल आंकड़ बढ़कर 387158 हो गया। वोट आंकड़ों पर नज़र डाले तो पता चलता है कि शिअद ने लोक सभा चुनावों में हासिल की 321516 वोट के मुकाबले विधान सभा चुनावों में 324194 वोट प्राप्त कर 2678 वोट का इजाफा दर्ज किया जबकि कांग्रेस पार्टी लोक सभा चुनावों में मिली 181410 वोटों के मुकाबले विधान सभा चुनावों में 387158 वोट प्राप्त कर 205748 वोट बढ़ाने में सफल रही। आम आदमी पार्टी ने लोक सभा चुनावों में प्राप्त की अपनी 533237 वोट के मुकाबले विधान सभा चुनावों में 407259 वोट हासिल कर 125978 वोट कम कर ली। लोक सभा चुनाव 211721 वोट के बड़े अंतर से जीतने के बाद आम आदमी पार्टी का विधान सभा चुनावों में वोट बैंक 125978 वोट कम हो गया परंतु 9 में से 5 विधान सभा सीटों पर आम आदमी पार्टी जीतने में सफल रही। इन वोट आंकड़ों संबंधी सियासी विशेषज्ञों का कहना है कि इस क्षेत्र में रिवायती पार्टियों के लिए बहुत बड़ी चुनौती बनकर उभरी आम आदमी पार्टी ने जहां छोटी सियासी पार्टियों के वोट बैंक को तबाह किया, वहीं लोक सभा चुनावों में हाशिये पर जा पहुंची कांग्रेस पार्टी विधान सभा चुनावों में अपने वोट बैंक को वापिस लाने में सफल रही जबकि शिअद दल लोक सभा तथा विधान सभा चुनावों में अपना वोट बैंक सुरक्षित रखने में सफल रहा। चुनाव प्रचार की समूह जिम्मेदारी केवल पार्टी अध्यक्ष तथा आप के उम्मीदवार भगवंत मान पर ही दिखाई देती है तथा मान की गैर हाज़िरी में हलके में पार्टी की चुनाव गतिविधियां भी गायब हो जाती हैं। कांग्रेस पार्टी में भी विधायक सुरजीत सिंह धीमान तथा उनके पुत्र जसविन्द्र सिंह धीमान की बयानबाजी ने पार्टी के अंदरूनी अनुशासन को जगजाहिर कर दिया है। उम्मीदवारों के चुनाव जलसों को जुटती भीड़ तमाशबीन है या वोट बैंक, यह तो 19 मई के बाद ही पता चलेगा।