पंजाब में पहले दिन 8 नामांकन 

चंडीगढ़, 22 अप्रैल (अ.स.): लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आज सुबह पंजाब  में नोटीफिकेशन जारी होने के साथ ही नामांकन पत्रों का काम भी शुरू हो गया। नामांकन पत्र के पहले दिन आज पंजाब राज्य के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के लिए 9 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इस संबंधी जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब डा. एस. करूणा राजू ने बताया कि लोकसभा हलका 09-फरीदकोट (एस.सी.) के लिए स. बादल सिंह आज़ाद उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इसके अलावा लोकसभा हलका 06-श्री आनंदपुर साहिब के लिए सी.पी.आई.एम. के  रघुनाथ सिंह, लोकसभा हलका- 02 अमृतसर से आज़ाद उम्मीदवार काबल सिंह, लोकसभा हलका 07-लुधियाना आज़ाद उम्मीदवार जय प्रकाश जैन व नैशनल जस्टिस पार्टी के बलदेव राज कटाणा, लोकसभा हलका 11-बठिंडा के लिए शिरोमणि अकाली दल अमृतसर (सिमरनजीत सिंह मान) के गुरसेवक सिंह द्वारा, लोकसभा हलका 12 संगरूर के लिए भारतीय लोक सेवा दल के महिन्द्र पाल सिंह द्वारा व लोकसभा हलका 04-जालन्धर (एस.सी.) के लिए कांग्रेस पार्टी के संतोख सिंह चौधरी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गए हैं।