कांगड़ा घाटी के पालमपुर में होगी आमिर की फि ल्म ‘लाल सिंह चढ्ढा’ की शूटिंग

धर्मशाला, 23 अप्रैल (सतेंद्र धलारिया) : बॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता आमिर खान अपनी अगली फि ल्म ‘लाल सिंह चढ्ढा’ की शूटिंग कांगड़ा घाटी में करेंगे। डेढ़ से दो माह तक हिमाचल के धौलाधार की पहाड़ियों में बर्फ  के दृश्य वाली लोकेशन को फ ाईनल करने के लिए खुद धर्मशाला पहुंचे हैं। आमिर खान ने मंगलवार को कांगड़ा के कोहाला और फि र पालमपुर में शूटिंग लोकेशन भी देखी है। 1994 की हॉलीवुड फि ल्म की रिमेक और 70 के दशक की कहानी ‘लाल सिंह चढ्ढा’ फि ल्म की शूटिंग के लिए हालांकि आमिर खान ने पालमपुर में लोकेशन फ ाईनल कर ली है। जहां पर दो से अढ़ाई सौ कनाल भूमि के बीच भव्य सेट तैयार किया जाएगा। आमिर खान अगले दो दिन तक कांगड़ा के विभिन्न स्थानों में लोकेशन देखेंगे। जिसमें धरोहर गांव परागपुर व धर्मशाला के खनियारा में भी लोकेशन देखेंगे। मिली जानकारी के अनुसार ‘लाल सिंह चढ्ढा’ फि ल्म को धौलाधार में अधिक बर्फ बारी के समय में शूटिंग की जाएगी। ऐसे में सितंबर-अक्तूबर माह के बाद सेट बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा। जिससे जनवरी और फ रवरी में अधिक बर्फ बारी के समय 2020 में फि ल्म की शूटिंग के लिए आमिर खान डेढ़ से दो माह तक हिमाचल में रहेंगे। गौरतलब है कि आमिर खान ने अपने जन्मदिन पर अनाउंसमेंट की थी कि वो फेमस हॉलीवुड फि ल्म फ ॉरेस्ट गंप 1994 के हिंदी रीमेक में काम करते नज़र आएंगे। टॉम हेंक स्टारर इस फि ल्म ने छह अकेडमी अवॉर्ड जीते थे। आमिर ने फि ल्म के लिए रिलीज डेट भी बुक करवा ली है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ अगले साल 2020 दिवाली पर रिलीज होगी।