सनी देओल गुरदासपुर व सोम प्रकाश होशियारपुर से मैदान में

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मशहूर बॉलीवुड कलाकार सनी देओल को पंजाब की गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है जबकि होशियारपुर (सु.) सीट से केन्द्रीय मंत्री विजय सांपला का टिकट काट कर सोम प्रकाश को प्रत्याशी घोषित किया है। भाजपा ने अपनी 26वीं सूची में तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। पार्टी ने सनी देओल को गुरदासपुर से और सोम प्रकाश को होशियारपुर (सु.) से टिकट देने के साथ ही श्रीमती खेर को चंडीगढ़ सीट से दोबारा उम्मीदवार घोषित किया है। सनी देओल ने मंगलवार दोपहर बाद यहां पार्टी मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री पीयूष गोयल और भाजपा की पंजाब के इकाई के अध्यक्ष श्वेत मलिक ने सनी देओल का पार्टी में स्वागत किया। सनी देओल ने इस मौके पर कहा कि जिस तरह से उनके पिता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े थे, उसी तरह वह आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है, हमें और आगे जाना है। देश के युवाओं को मोदी के नेतृत्व की ज़रूरत है। उन्होंने पार्टी में अपनी भूमिका के बारे में कुछ उजागर नहीं किया और इतना ही कहा, ‘मुझे जो भी काम दिया जाएगा, मैं दिल से और पूरी मेहनत से करूंगा।’ गुरदासपुर से पूर्व में फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना भी भाजपा से सांसद रहे हैं। करीब दो साल पहले विनोद खन्ना का निधन हो गया था और उसके बाद हुए उप-चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील जाखड़ जीत गए थे। 
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यपाल दिवंगत बलराम जाखड़ के पुत्र सुनील जाखड़ को कांग्रेस ने दोबारा टिकट दिया है। अभिनेता सनी देओल के भाजपा उम्मीदवार बनने से इस सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है।