मामला पादरी के करोड़ों खुर्द-बुर्द करने का - सुरेन्द्र सिंह 4 दिन के पुलिस रिमांड पर


एस. ए. एस. नगर, 23 अप्रैल (जसबीर सिंह जस्सी) : एंथनी पादरी के 6 करोड़ 65 लाख रुपए लापता होने के मामले में थाना स्टेट क्राइम सैल द्वारा गिरफ्तार मुखबर सुरिंद्र सिंह को गत् रिमांड के बाद आज अदालत में पेश किया गया। अदालत में सरकारी पक्ष द्वारा सुरिंद्र का 10 दिन का पुलिस रिमांड मागते हुए दलील दी गई कि वह पुलिस का मुखबर है एवं वह फरार थानेदार जोगिंद्र सिंह व राजप्रीत सिंह के उस समय साथ था, जब वह करोड़ों रुपए बुर्द बुर्द करने की नीयत से खन्ना से पटियाला लेकर आए थे, इतना ही नहीं सुरिंद्र सिंह ही वह शख्श है जिसने उक्त रुपयों सबंधी पुलिस को जानकारी दी थी। सुरेन्द्र सिंह की पठानकोट में कम्पयूटर की एक दुकान है एवं वह काफी समय से पुलिस का मुखबर है। उधर बचाव पक्ष के वकील जशनदीप सिंह ने पुलिस रिमांड का विरोध करते हुए कहा कि सुरेन्द्र सिंह पहले से ही 6 दिन के पुलिस रिमांड पर था व इस रिमांड दौरान पुलिस किसी भी तरह की कोई रिकवरी नहीं कर सकी, पुलिस सुरेन्द्र सिंह को बेवजह फसा रही है। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुरेन्द्र सिंह को अन्य 4 दिन के रिमांड पर भेज दिया।