लोकसभा चुनाव के दौरान हारे हुए मंत्रियों की होगी कैबिनेट से छुट्टी - कैप्टन 

चंडीगढ़, 24 अप्रैल - लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए नेताओं और पार्टियों की ओर से पूरी ताकत झोंकी जा रही है। इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अपने मंत्रियों को खुली चेतावनी दी है। कैप्टन ने एक बयान में अपने मंत्रियों, नेताओं और विधायकों को कहा है कि वह पार्टी को अपने -अपने इलाको में जितायें। यदि ऐसा नहीं होता है तो उनको कैबिनेट से हटा दिया जायेगा। कैप्टन के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के 'मिशन 13' (पंजाब की सभी 13 सीटों) को हासिल करने की गति को बढ़ाने के लिए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की लीडरशिप में कांग्रेस हाईकमान की तरफ से यह फैसला लिया गया है। इससे स्पष्ट है कि चुनाव में कार्यगुजारी के आधार पर ही मंत्रियों का भविष्य तय किया जायेगा। वहीं विधायकों को मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिनके क्षेत्र में कम वोट पड़ेंगे, उनको अगले मतदान में टिकट नहीं दी जायेगी।