कैप्टन का एफसीआई को आदेश

फरीदकोट, 24 अप्रैल (जसवंत सिंह पुरबा): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने 12 फीसदी से कम नमी वाला सारा अनाज बिना किसी देरी से मंडियों में से उठाने के लिए भारतीय खाद्य निगम (एफ.सी.आई.) को कहा है। फरीदकोट ज़िले की एक मंडी में अचानक दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने 12 फीसदी से कम नमी वाली गेहूं मंडियों में से उठाए जाने को यकीनी बनाने के लिए एफ.सी.आई. को निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री अनाज में नमी की मात्रा की खुद जांच करने के लिए अचानक इस मंडी में रुके थे। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने रोज़मर्रा के आधार पर खरीद सरगर्मियों की निगरानी रखने व इसकी विस्तृत रिपोर्ट भेजने के लिए डिप्टी कमिश्नर को कहा है ताकि खरीद प्रक्रिया में आती किसी भी समस्या या देरी से प्राथमिकता के आधार पर निपटा जा सके। एफ.सी.आई. द्वारा गेहूं की खरीद न करने के लिए कुछ किसानों द्वारा की गई शिकायत के जवाब में मुख्यमंत्री ने तुरन्त मंडी में खरीद के इंचार्ज एफ.सी.आई. के इंस्पैक्टर को बताया व उसको बिना किसी अन्य देरी से अनाज उठाने के लिए निर्देश दिये।