वीवीपैट : विपक्षी दलों ने दायर की पुनरीक्षण याचिका

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता/ उपमा डागा पारथ) : देश के 20 विपक्षी दलों ने 50 प्रतिशत इलेक्टॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के वोटर वेरिफायड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) के साथ मिलान करने का चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग को लेकर बुधवार को उच्चतम न्यायालय में पुनरीक्षण याचिका दायर की। न्यायालय ने मामले की सुनवाई के लिए कोई तारीख तय नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि इस पर एक सप्ताह बाद सुनवाई होगी। इससे पहले न्यायालय ने हर विधानसभा क्षेत्र में पांच मतदान केंद्रों पर ईवीएम के मतों और वीवीपैट का मिलान करने का निर्देश दिया था।