पंजाब के लोगों के साथ एक और धोखा है खैहरा का इस्तीफा स्टंट : चीमा

चंडीगढ़, 25 अप्रैल (अजीत ब्यूरो): विरोधी गुट के नेता हरपाल सिंह ने स. सुखपाल सिंह खैहरा द्वारा विधायकी (एम.एल.ए. शिप) से दिये गए इस्तीफे को राजनीतिक स्टंट व पंजाब के लोगों के साथ एक और धोखा करार दिया है। ‘आप’ मुख्य कार्यालय द्वारा जारी बयान में स. हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि असलीयत यह है कि स. सुखपाल सिंह एम.एल.ए. की कुर्सी नहीं छोड़ना चाहता, यह बात खैहरा द्वारा दिये गए इस्तीफे से साबित होती है। चीमा के अनुसार खैहरा ने इस्तीफे के नाम पर समूचे पंजाबियों को बुद्धु बनाने वाला स्टंट खेला है। यदि खैहरा सचमुच इस्तीफा देना चाहते हैं तो वह विधानसभा के नियमों-कानूनों के अनुसार सिर्फ एक लाईन (स्तर) का इस्तीफा देते व इस्तीफे के नाम पर पत्र न लिखते। स. हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि विधायक पद से इस्तीफा देने के लिए सिर्फ एक लाईन निर्धारित की हुई है, यदि कोई विधायक उस निर्धारित फारमैट से बाहर जाकर कोई शब्द या लाईनें लिखता है तो स्पीकर उसका इस्तीफा स्वीकार नहीं कर सकता।