बादलों को चुनाव के बाद फिर से सिट की जांच का करना पड़ेगा सामना : कैप्टन

फतेहगढ़ साहिब,25 अप्रैल (भूषण सूद) : पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि चाहे बादलों ने चुनाव कमीशन के पास शिकायत दर्ज करके बरगाड़ी, बहिबल कला और कोटकपूरा गोली कांड की जांच कर रहे विजय प्रताप सिंह को बदल दिया है, परन्तु एक माह के बाद वही टीम इस जांच को मुकंमल करके इसके आरोपियों को जेल की सलाखों को पीछे भेजेगी। वह आज जहां फतेहगढ़ साहिब (रिजर्व) लोक सभा हलके से कांग्रेसी उम्मीदवार डॉ. अमर सिंह के नामांकन पत्र दाखिल करवाने से पहले कांग्रेस पार्टी के द्वारा जहां रखे एक प्रभावशाली चुनाव प्रोग्राम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब अकाली दल होंद में आया था जो उस समय इस जुझारू जमात ने मसंदों के पास से सिखों के गुरु घर छुड़वाए थे, परन्तु आज अकाली दल गुरु घरों को निजी तौर पर इस्तेमाल कर रहा है। कैप्टन  ने अकाली दल को घेरते हुए कहा कि प्रकाश सिंह बादल की अगुवाई के नीचे अकाली सरकार ने प्रदेश को पूरे 10 वर्ष लूटा और इस कार्यकाल दौरान बरगाड़ी, बहिबल कला और कोटकपूरा कांड हुए, जिन से सिखों के मनों को बहुत ठेस पहुंची। उन्होंने कहा कि विभिन्न जांच एजेंसियों की समय समय की जांच के बाद अकाली दल अपने राज में ही हुए कांडों में घिरता जा रहा है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जांच एजेंसियों की पारदर्शी जांच के बाद घेरे में आने वाले किसी भी शख्स को माफ नहीं किया जाएगा। बादल परिवार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि  श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में पहले जसटिस जोरा सिंह और फिर जसटिस रणजीत सिंह कमीशन बैठा, जिसको इन्होंने गलत कह दिया और अब जब कांग्रेस ने इस मामले में सिट बिठाई तो उसको भी गलत कहना शुरू कर दिया। उन्होंने इस सीट से डॉ. अमर सिंह को भारी बहुमत से कामयाब करने की अपील करते हुए कहा कि वह पार्टी के बेदाग और तुजरबेकार प्रवक्ता हैं।  इस मौके अन्यों के अतिरिक्त फतेहगढ़ साहिब हलके के विधायक कुलजीत सिंह नागरा, अमलोह हलके के विधायक रणदीप सिंह, समराला हलके के विधायक अमरीक सिंह ढिल्लों, बस्सी पठानां हलके के विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी, पाइल हलके के विधायक लखबीर सिंह लक्खा आदि उपस्थित थे।