आवाज़ पार्टी द्वारा ‘जन-आदेश’ नाम अंतर्गत 48 एजेंडों का चुनाव घोषणा पत्र जारी

चंडीगढ़, 25 अप्रैल (आर.एस. लिबरेट): आज सुनो सुनाओ मुद्दा बताओ मुहिम के बाद चंडीगढ़ की आवाज़ पार्टी ने अपना चुनाव घोषणा पत्र जन-आदेश 2019 जारी किया है। इस मौके पर पत्रकारों के साथ की बातचीत दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा ने कहा कि जनता से जनता की समस्याएं सुनकर उनको दूर करने के लिए जनता का आदेश लेकर जन-आदेश नाम अंतर्गत चुनाव घोषणा पत्र जारी किया है। एक सवाल के जवाब में कमल ने बताया कि उनकी पार्टी का मुख्य उद्देश्य जनता के प्रति नेताओं को जवाबदेह बनाना है, इसलिए अपने उम्मीदवार अविनाश सिंह शर्मा द्वारा नामांकन पत्र के साथ इस्तीफा पत्र भी हस्ताक्षर करवा कर चुनाव अधिकारी को जमा करवाया जाएगा। जिस अनुसार यदि चंडीगढ़ की जनता उसके काम द्वारा खुश नहीं है तो वह 30 महीने के बाद पार्टी अपने खर्चे पर रैफरैंडम करवाएगी, 51 फीसदी जनता उनके काम से नाखुश हुई तो चुनाव समय दिया इस्तीफा अमल में समझा जाएगा। इसके अलावा चंडीगढ़ियों की चंडीगढ़ पीपल्स पार्लीमैंट बनाई जाएगी व लोक हित के लिए कार्यों में सिटीज़न आडिट करवाया जाएगा। इस अवसर पर पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार अविनाश सिंह शर्मा ने कहा कि जो उनकी पार्टी ने लोगों की राय के साथ 48 एजैंडों पर सत्ता में आने के बाद काम करने का अहद लिया है यदि तय समय में पूरा करने में वह सफल नहीं होते तो पहले नामांकन समय दिया इस्तीफा असरदार समझा जाए।