आई.सी.एस.ई. बोर्ड ने कम्पार्टमेंट सिस्टम लागू करने का किया फैसला

वरसोला, 25 अप्रैल (वरिन्दर सहोता) : कौंसिल फार दा इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट इग्जैमीनेशनस नई दिल्ली (शिक्षा बोर्ड) ने एक अहम फैसला लेते हुए अपनी दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं के साथ अब कम्पार्टमेंट सिस्टम लागू करने का ऐलान किया है। जबकि इससे पहले बोर्ड की तरफ से सिर्फ़ पास-फ़ेल का ही परिणाम ही घोषित किया जाता था। कौंसिल द्वारा किए इस फैसले के साथ इसके साथ जुड़े स्कूलों के अनेकों विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इसके साथ अब कई मेहनती विद्यार्थियों का वर्ष बच जायेगा। इस संबंधी कौंसिल द्वारा अपने साथ जुड़े समूह स्कूलों के प्रिंसिपल को एक पत्र के द्वारा सूचित करते हुए इस अहम फैसले को इसी शैक्षिक साल-2019 से लागू करने का फ़ैसला किया गया है। कौंसिल द्वारा बताया गया है कि यदि कोई दसवीं कक्षा का विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षा देते समय अंग्रेज़ी सहित तीन दूसरे विषयों और बारहवीं की परीक्षा दौरान यदि कोई विद्यार्थी अंग्रेज़ी सहित दो दूसरे विषयों में  पास होगा तो उसे ही कम्पार्टमेंट की परीक्षा देने का मौका मिलेगा। इस सम्बन्ध में संबंधित विद्यार्थी जून महीने के अर्ध में आनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। इसके लिए कौंसिल के साथ जुड़े स्कूलों के लिए एक सप्ताह के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आनलाइन खिड़की खोली जायेगी। इस रजिस्ट्रेशन करने के साथ प्रति विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए 1500 रुपए फ़ीस ली जायेगी। इसके बाद कम्पार्टमेंट की परीक्षा 15 से 17 जुलाई बीच हुआ करेगी। जबकि परिणाम का ऐलान अगस्त महीने दौरान किया जाया करेगा। इस मिले सुनहरी मौके दौरान यदि संबंधित विद्यार्थी कम्पार्टमेंट वाली परीक्षा में पास नहीं होगा तो उसे फेल ऐलान दिया जायेगा।