फूलों की ताजगी बरकरार रखें

आजकल दिन-ब-दिन गर्मी बढ़ती ही जा रही है और अगर आप इन मौसम में कटे हुए फूलों के गुलदस्ते खरीदते हैं तो इनको कैसे ताजा बनाए रखें, आइए देखते हैं कुछ टिप्स...
* आप हमेशा वही फूल खरीदें जिसकी कली कसी हुई हो और पत्तियां चमकीली हाें। ढीली कलियों और ब्राउन पत्ते वाले फूल न खरीदें।
* बहते नल के नीचे कोई भी तेज चाकू या फिर पौधे काटने वाली कैंची से टहनी को तिरछी करके काटें।
* ताजे कटे हुए फूलों को गहरे डिब्बे में ठंडा पानी डालकर रखें।
* फूलदानी में रखने से पहले कटे हुए फूलों को फ्रिज में 6 घंटे बंद करके रख दें, फिर उसके बाद आप उसे सजाएं। इससे उनकी लाइफ तीन गुनी ज्यादा हो जाती है।
* जब आप तनों को ठंडे पानी से ढकते हैं तो उसमें 6 इंच से अधिक पानी न डालें।
* फूलदानी में थोड़ा एस्प्रिन (औषधि) डाल दें ताकि उसमें जीवाणु न पैदा न हाें।
* दो-दो दिन बाद फूलों के तनों को काटते रहें और पानी के नीचे पत्तियाँ हटाते रहें। इससे आपका फूल हमेशा ही ताजा दिखेगा। (उर्वशी)

- संतोष कुमार राय