एशियाई मुक्केबाजी प्रतियोगिता :अमित और पूजा ने जीता स्वर्ण

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) : एशियाई खेलों के स्वर्ण विजेता अमित पंघल और पूजा रानी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुये बैंकाक में एशियाई मुक्केबाजी प्रतियोगिता के अंतिम दिन शुक्रवार को भारत को दो स्वर्ण पदक दिला दिये। भारत के छह मुक्केबाज़ इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे जिनमें से अमित पंघल ने 52 किग्रा वर्ग में और पूजा ने 51 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। सिमरनजीत कौर बाथ को 64 किग्रा, राष्ट्रीय चैंपियन दीपक सिंह को 49 किग्रा और कविंदर सिंह बिष्ट को 56 किग्रा वर्ग के फाइनल में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। अमित पंघल ने शुक्रवार को कोरिया के इन्कियू किम को 52 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में पराजित करने के साथ भारत को एशियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप का पहला स्वर्ण पदक दिला दिया। अमित ने गत वर्ष एशियाई खेलों का स्वर्ण जीता था। भारतीय मुक्केबाज़ ने फाइनल में अपने कोरियाई प्रतिद्वंद्वी को जजों के सर्वसम्मत फैसले से हराया। इस वर्ष यह अमित का लगातार दूसरा स्वर्ण पदक भी है। भारत के पहले स्वर्ण के बाद पूजा रानी ने गजब का प्रदर्शन किया और मौजूदा विश्व चैंपियन वांग लीना को हराकर स्वर्ण पदक जीता। हालांकि राष्ट्रीय चैंपियन दीपक सिंह को अपने 49 किग्रा वर्ग में रजत से संतोष करना पड़ा।