पंजाब सरकार का नया फरमान : आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 900 रुपए मिलेगा मानभत्ता

बठिंडा, 26 अप्रैल (अ.स.): पंजाब सरकार के वित्त विभाग ने नया फरमान जारी कर दिया जिसके तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 1500 रुपए की बजाये 900 रुपए मानभत्ता मिलेगा। सरकार के फैसले से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में रोष की लहर दौड़ गई है। यूनियन के प्रान्तीय प्रधान हरगोबिन्द कौर ने जारी प्रैस बयान में बताया कि आल पंजाब आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन के दबाव में वित्त विभाग ने केन्द्र सरकार द्वारा विगत 7 महीनों से बढ़ाए हुए मान भत्ते को लागू करने का पत्र आज सायं जारी कर दिया है परन्तु पत्र को देखकर कार्यकर्ताओं को घोर निराशा हुई है क्योंकि पत्र के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 1500 की बजाये 900 रुपए दिया जाएगा और जो 600 रुपए पंजाब सरकार ने स्वयं डालकर देने थे, उनके पैसों को देने से राज्य सरकार मुकर गई है।