कई घंटों की परेशानी के बाद एयर इंडिया का सर्वर बहाल

नई दिल्ली, 27 अप्रैल - भारतीय विमानन कंपनी एयर इंडिया का सर्वर डाउन होने की वजह से भारत के साथ-साथ विदेशों में भी एयर इंडिया की फ्लाइट्स प्रभावित रही। सीएमडी एयर इंडिया अश्विनी लोहानी ने कहा कि सर्वर डाउन होने से एयर इंडिया की उड़ानें प्रभावित हुईं, क्योंकि एयरलाइन का सीता सर्वर पूरे भारत में और विदेशों में 3:30 बजे से डाउन था। जोकि अब बहाल हो गया है। बता दें कि एयर इंडिया विमान का सर्वर डाउन होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दिल्ली एयरपोर्ट पर हजारों यात्री परेशान होकर इधर से उधर घूमते नजर आए।