दक्षिणी कश्मीर में सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च अभियान 

श्रीनगर, 27 अप्रैल - दक्षिणी कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिलों में आज सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की  घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू किया है। अधिकारक सूत्रों ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त  सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान ने आज सुबह शोपियां के हेफ शीरमाल में सांझे तौर पर सर्च अभियान शुरू किया। सुरक्षाबलों के जवान जंगल की घेराबन्दी करके आतंकियों की तलाश कर रहे हैं परन्तु अभी तक आतंकियों के साथ सामना नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि इसी तरह सुरक्षाबलों के जवानों ने पुलवामा जिले में त्राल के अरीपाल गांव में आज प्रातःकाल घेराबन्दी और सर्च अभियान शुरू किया। सुरक्षाबलों के जवानों ने बाहर जाने के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं और घर-घर जाकर तलाशी ले रहे हैं। सुरक्षाबलों का अभियान जारी है और अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।