मोगा के दो गांवों में 250 एकड़ गेंहू और नाड़ जलकर राख 

अजीतवाल, 27 अप्रैल - (शमशेर सिंह गालिब) - कम्बाइन से गेंहू काटने के समय चिंगारी निकलने के कारण मोगा जिले के ब्लॉक-1 के गांव रौली और चुगावां में 250 एकड़ के करीब गेंहू की खड़ी फसल और नाड़ जलकर राख हो गई। इस हादसे में दोनों गांवों के किसानों का लाखों रुपए का नुक्सान हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों के सैंकड़ों किसान ट्रैक्टर- ट्रॉलियों और पानी वाली टंकियां लेकर पहुंच गए। घटना का पता चलते तहसीलदार लखविन्दर सिंह, पुलिस और दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गांववासियों की मदद से चुगावां का 66 केवी ग्रिड का बचाव हो गया। इस मौके पर तहसीलदार लखविन्दर सिंह ने कहा कि आग लगने से 70 प्रतिशत गेंहू और 30 प्रतिशत नाड़ का नुक्सान हुआ है। उन्होंने बताया कि तेज हवाओं के कारण आग कुछ ही मिनटों में फैल गई।