लिफ्टिंग का मामला चुनावों में बीजेपी के लिए बन सकता है गले की फांस

मलौद, 27 अप्रैल - (कुलविन्दर सिंह निजामपुर) - गेंहू के चल रहे सीजन के दौरान मार्किट कमेटी मलौद के अधीन आने वाली अलग-अलग दाना मंडियों में 26 अप्रैल तक खरीद एजेंसियों द्वारा की गई लिफ्टिंग में दाना मंडी मलौद में एफसीआई की ओर से एक भी बोरी लिफ्टिंग नहीं की गई, पनग्रेन एजेंसी ने 27.38 प्रतिशत, मार्कफेड ने 32.94 प्रतिशत लिफ्टिंग की है। सीहां दौद खरीद केंद्र में पंजाब एग्रो की ओर से 12.31 प्रतिशत लिफ्टिंग का काम हो गया है। इसी तरह सियाड़, रामगढ़ सरदारां और सिहौड़ा मंडी जो अकेली खरीद एजेंसी एफसीआई की भेंट चढ़ गई हैं जिनमें अभी तक लिफ्टिंग का काम शुरू न कर अपनी कार्यगुजारी जीरो प्रतिशत तक ही सीमित रखी हुई है।