लोगों की सेवा हेतु सांसद होना कोई ज़रूरी नहीं : स्वर्ण सलारिया

दीनानगर, 27 अप्रैल (शर्मा, संधू, सोढी) : आज की पै्रस वार्ता का मुख्य मकसद है कि अपने समर्थकों को बताना कि मुझे गुरदासपुर लोक सभा सीट से टिकट न मिलने के बावजूद भी मेरी भाजपा हाई कमांड के साथ कोई नाराज़गी नहीं है। इस लिए मैं अपने समर्थकों को भाजपा के हक में वोट भुगताने का खुला न्योता देता हूँ। इन बातों का प्रकटावा सलारीया जन सेवा फाउंडेशन परमानंद में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए भाजपा के सीनियर नेता स्वर्ण सलारिया ने किया। इस मौके उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मेरी भाजपा हाई कमांड के साथ बातचीत हो चुकी है और भाजपा हाई कमांड का कहना है कि आपके कहने पर आपके हलके की हर समस्या को पहल के आधार पर हल किया जायेगा। उन्होंने इस मौके अपने समर्थकों को भरोसा देते हुए कहा कि आपकी हर समस्या को हल करने की ज़िम्मेदारी में लेता हूँ। इस लिए आप सभी दिन-रात एक करके गुरदासपुर लोक सभा सीट से सन्नी दयोल को जिता कर यह सीट भाजपा की झोली में डालो और नरिन्दर मोदी को फिर देश का प्रधान मंत्री बनाओ। कोई नहीं जानता। उन्होंने आगे कहा कि किसानों की समस्याओं के हल करने के लिए भी मैं पूरे यत्न करूँगा उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा करने के लिए सांसद होना कोई ज़रूरी नहीं है। मैं सांसद न होने के बावजूद भी गुरदासपुर हलके में पिछले 15 सालों से लोगों की सेवा कर रहा हूँ। जिस कारण लोगों का यह भारी जलसा मुझे महसूस करवा रहा है कि यह तेरी लोग सेवा का ही फल है। आप भारी वोटों के अंतर से सन्नी दयोल को जीता कर सांसद में भेजो। इस मौके हज़ारों की संख्या में उपस्थित हलका निवासियों ने स्वर्ण सलारिया को सन्नी दयोल को जिताने का पूरा भरोसा दिया।