हमलों के बाद पाक में पोलियो अभियान पर लगी रोक

अमृतसर, 27 अप्रैल (सुरिंदर कोछड़):  पोलियो को जड़ से खत्म करने के लिए पाकिस्तान में 22 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर पर शुरू हुए अभियान के दौरान विभिन्न शहरों में पोलियो रोधक बूंदें पिलाने वाले कार्यकर्ताओं व उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाने वाले पुलिस अधिकारियों पर हुए हमलों के बाद पोलियो रोकथाम अभियान व अभियान के बाद मूल्यांकन प्रक्रिया रोक दी गई है। राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किए गए इस अभियान के तहत पांच वर्ष की आयु से कम के 3.9 करोड़ बच्चों को पोलियो रोधक बूंदें पिलाने का लक्ष्य रखा गया था। अभियान में शामिल पाक के 2 लाख 60 हज़ार कर्मचारियों के लिए उस समय बड़ी परेशानी पैदा हो गई जब पेशावर के कुछ इलाकों में पोलियो रोधक बूंदें पिलाने के बाद कई बच्चे बीमार हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इन रिपोर्टों के बाद उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के सदस्य पख्तूनख्वा प्रदेश के विभिन्न शहरों में पोलियो टीम पर अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा किए हमले में कुछ लोगों की मौत हो गई। आतंकवादियों के निशाने पर रहने के कारण पोलियो के खात्मे के लिए शुरू किया गया अभियान पाक में सफल नहीं हो सका।