सोने-चांदी में मंदे के बाद तेज़ी

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (एजैंसी) : गत सप्ताह लंदन व न्यूयार्क में सोना-चांदी के भाव में काफी उथल-पुथल मची रही। सप्ताह के मध्य में टूटने के बाद बाजार उछलकर पूर्वस्तर पर जा पहुंचे। इसी क्रम में यहां भी घटने के बाद सप्ताहांत में तेजी लिये बाजार बंद हुए। आलोच्य सप्ताह लंदन में सोना सटोरियों की बिकवाली से 1281 डॉलर प्रति औंस से घटकर नीचे में 1270 डॉलर पर आ गया। लेकिन बाद में बड़े सटोरियों की लिवाली से यह फिर बढ़कर 1286 डॉलर पर पहुंच गया। स्थानीय सर्राफा बाजार में भी इसी क्रम में सोना किलोबार 32700 रुपए से गिरकर 32550 रुपए प्रति 10 ग्राम नीचे में बिकने के बाद 32800 रुपए की ऊंचाई पर जा पहुंचा। इसका मुख्य कारण यह रहा कि लंदन में तेजी के साथ-साथ रुपए की तुलना में डॉलर भी मजबूत हो गया, जिससे आयातक हाजिर में सोने के भाव तेज बोलने लगे। इसी अनुपात में स्टैन्डर्ड भी 32870 रुपए से गिरकर 32720 रुपए नीचे में बनने के बाद 32970 रुपए प्रति 10 ग्राम शनिवार को हो गया।