चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव निष्पक्ष करवाने हेतु किए प्रबंध : डा. राजू

जालन्धर, 28 अप्रैल (रणजीत सिंह सोढी): लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय पंजाबी सपाईनल कार्ड इंजरी रिहैबलीटेशन कान्फ्रैंस-2019 बलदेव राज मित्तल यूनीपोलिस में करवाई गई। कान्फ्रैंस के विभिन्न सत्रों द्वारा सपाईनल कार्ड इंजरी से प्रभावित व्यक्तियों को समाज में एक आम ज़िंदगी बिताने के लिए मार्ग दर्शन किया गया। ऐसे ही एक सत्र दौरान देश में चल रहीं लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र पंजाब राज के मुख्य चुनाव अफसर डा. एस. कुरुणा राजू ने देश के 17 राज्यों से आए 700 से अधिक स्पाईनल कार्ड इंजरी प्रभावित लोगों, उनके पारिवारिक सदस्यों, हज़ारों विद्यार्थियों, वालंटीयर और स्टाफ सदस्यों को अपने वोट का सही इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया। डा. राजू ने कहा कि चुनाव कमिशन ने लोकसभा चुनावों को निष्पक्ष करवाने के लिए प्रबंध किए हैं। चुनाव कमिशन ने यकीनी बनाया है कि प्रभावित व्यक्ति भी आसानी से अपनी वोट डाल सकें। इस प्रति एक विशेष मोबाइल एप. पी.डब्ल्यू.डी. (प्रसन विद डिसऐबिलिटी) का ज़िक्र करते हुए उन्होंने बताया कि पंजाब स्टेट इलैक्शन कमिशन ने ऐसे व्यक्तियों के लिए मतदान दौरान ‘पिक ऐंड ड्राप’ सुविधा का प्रबंध किया है जो ऐसे व्यक्तियों को उनके स्थानों पर वोट डालने के लिए ले कर जाएगी और वापिस छोड़ने आएगी। इस ऐप द्वारा प्रभावित व्यक्ति ऐसी सुविधा के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। विशेष तौर पर नियुक्त किए वालंटीयर और अधिकारी उनकी सहायता करेंगे क्योंकि देश की लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत बनाए रखने के लिए हर एक वोट बहुत ज़रूरी है। इस अवसर पर स्टेट डिसएबिलटी आईकान हरमन सिंह सिद्धू, डा. किरन आदि को सम्मानित भी किया गया।