बादल ने हरसिमरत के कवरिंग उम्मीदवार के रूप में किया नामांकन

बठिंडा, 29 अप्रैल (कंवलजीत सिंह सिद्धू): शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक व पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज अकाली-भाजपा के बठिंडा लोकसभा क्षेत्र से साझे उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल के कवरिंग उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र ज़िला चुनाव अधिकारी बठिंडा बी. श्रीनिवासन के पास दाखिल किया। इसके पश्चात् बादल ने प्रशासकीय काम्प्लैक्स से बाहर मीडिया के मुखातिब होते हुए कहा कि देश में मोदी लहर होने के कारण देशभर में लोग प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर अपने वोट डाल रहे हैं और बठिंडा में भी लोग प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी को ही पसंद कर रहे हैं इसलिए यहां भी अकाली-भाजपा  के साझे उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल को ही अपना वोट डालेंगे। हरसिमरत कौर बादल को चुनाव प्रचार के दौरान काले झंडे दिखाए जाने के मामले में बादल ने कहा कि यह सब कांग्रेस की साज़िश है जो अपने व्यक्तियों से ऐसा करवाते हैं अगर वह चाहें तो वह भी कांग्रेसियों की बैठकों में अपने व्यक्ति भेजकर काले झंडे दिखाने व शोर डलवा सकते हैं परंतु वह ऐसे किसी भी अनैतिक कार्य में विश्वास नहीं रखते। चुनाव प्रचार संबंधी बादल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अन्य पार्टी के कद्दावर नेता भी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार के लिए बठिंडा आएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी जहां भी उनकी प्रचार के लिए ड्यूटी लगाई जाएगी वह प्रचार के लिए ज़रूर जाएंगे। इस अवसर पर पूर्व मेयर बलजीत सिंह बीड़ बहमण, पूर्व विधायक दर्शन सिंह कोटफत्ता, प्रैस सचिव डा. ओम प्रकाश शर्मा, अवतार सिंह वणवाला सहित अन्य पार्टी के नेता उनके साथ थे।