अकाली नेताओं ने सुखपाल सिंह खैहरा का किया विरोध

गोनियाना, 29 अप्रैल (अ.स.): स्थानीय सिविल अस्पताल में उपचाराधीन हरजीत सिंह नामक व्यक्ति का हाल जानने के लिए सुखपाल सिंह खैहरा उम्मीदवार लोकसभा बठिंडा पंजाब जम्हूरी गठजोड़ पहुंचे। खैहरा ने अस्पताल स्टाफ को हरजीत सिंह बारे पूछा तो उन्होंने कहा कि वह अपने बैड पर नहीं है। जब तुरंत बाद खैहरा वापस जाने लगे तो बड़ी संख्या में अस्पताल में एकत्रित हुए शिरोमणि अकाली दल बादल के कार्यकर्त्ताओं ने बलकार सिंह बराड़ वरिष्ठ अकाली नेता की अगुवाई में खैहरा के विरोध में नारेबाज़ी की। इस अवसर पर खैहरा ने वापिस जाना ही मुनासिब समझा। जानकारी के अनुसार गत दिवस भुच्चो क्षेत्र के ब्लाक गोनियाना के अधीन गांव खेमुआणा में बीबी हरसिमरत कौर बादल उम्मीदवार लोकसभा क्षेत्र बठिंडा के समागम में हरसिमरत के भाषण समय इसी गांव के एक हरजीत सिंह नामक व्यक्ति ने हरसिमरत बादल को कई सवाल पूछने शुरू कर दिए थे, जिसके बाद उसे गांव के तथा अन्य अकाली कार्यकर्त्ताओं ने रोकने की कोशिश की थी। एक व्यक्ति ने उससे मारपीट की। अस्पताल में उपचाराधीन हरजीत सिंह ने अकाली कार्यकर्त्ताओं पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस घटना का जब राजनीतिक लाभ लेने के लिए सुखपाल सिंह खैहरा अस्पताल में उपचाराधीन व्यक्ति का हाल जानने पहुंचे तो अकाली कार्यकर्त्ताओं ने उनका ज़ोरदार विरोध किया। वह तुरंत अपनी कार में सवार होकर वहां से चलते बने। बलकार सिंह बराड़ ने कहा कि ऐसे नेता पंजाब का माहौल खराब करते हैं और झूठ की राजनीति कर रहे हैं।