राफेल मामले में राहुल ने फिर खेद व्यक्त किया

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मामले में फैसले पर उनकी टिप्पणियों को लेकर जारी अवमानना नोटिस पर सोमवार को उच्चतम न्यायालय में नया हलफनामा दाखिल किया और चौकरीदार चोर है वाली टिप्पणी शीर्ष अदालत के हवाले से कहने पर एक बार फिर खेद व्यक्त किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने इसके साथ ही भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी द्वारा दायर आपराधिक अवमाना याचिका खारिज करने का अनुरोध किया और कहा कि यह न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग है। राहुल गांधी ने नए हलफनामे में राफेल फैसले का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में चौकीदार चोर है टिप्पणी करने पर खेद व्यक्त किया। शीर्ष अदालत ने लेखी की आपराधिक अवमानना याचिका पर 23 अप्रैल को राहुल गांधी को नोटिस जारी किया था।